भोपाल।देशभर में दिवाली की धूम है. हिन्दूओं के सबसे बड़े पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारत में दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर खरीदारी की पुरानी परंपरा है. इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले ही खरीदारी का बहुत शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है. माना जा रहा है कि ऐसा शुभ मुहूर्त पिछले 60 सालों में नहीं बना है. दरअसल इस बार दिवाली से पहले ही गुरु पुष्य नक्षत्र 60 साल बाद शनि-गुरु की युति में आ रहा है. 28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहेगी और पुष्य नक्षत्र की शुभता को बल मिलेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 28 अक्टूबर को सुबह 6.33 बजे से 9.42 बजे तक खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है.
खास है पुष्य नक्षत्र संयोग
दरअसल ज्योतिष शास्त्र में पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. नक्षत्र पर शनि और गुरु की विशेष कृपा होती है. शनि शक्ति और ऊर्जा के स्वामी हैं, जबकि गुरु ज्ञान और धन का कारक. इस साल 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के दिन शनि और गुरु दोनों एकसाथ मकर राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान नई वस्तुओं की खरीदारी से घर में खुशहाली आएगी.
ये चीजें खरीदना फायदेमंद