मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खुद को दुनिया की सबसे लकी बेटी समझती हैं दिव्यांका, मां के लिए कही ये बात - एमपी

मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वह अपने आप को दुनिया की सबसे लकी बेटी समझती हैं और उनकी प्रेरणा स्त्रोत उनकी मां हैं.

अकादमी का शुभारंभ करतीं दिव्यांका त्रिपाठी

By

Published : May 12, 2019, 5:43 PM IST

भोपाल। मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी राजधानी भोपाल पहुंची. जहां उन्होंने आर्ट अकादमी का शुभारंभ किया. दिव्यांका ने कहा कि वह अपने आप को दुनिया की सबसे लकी बेटी समझती हैं और उनकी प्रेरणा स्त्रोत उनकी मां हैं.


इस अकादमी की स्थापना उनकी मां डॉक्टर नीलम त्रिपाठी ने की है. अकादमी का नाम दिव्यांका के नाम पर रखा गया है. इस अकादमी में भरतनाट्यम और वॉलिवुड डांस सिखाया जाएगा. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में दिव्यांका ने कहा कि उन्हें उनकी मां ने बेहद प्यार दिया है और अब उनके नाम पर अकादमी शुरू की है, जो उनके लिए बेहद खुशी की बात है.

अकादमी का शुभारंभ करतीं दिव्यांका त्रिपाठी


साथ ही दिव्यांका ने कहा कि भोपाल में कला को काफी प्रोत्साहन दिया जाता है. कला सिर्फ वॉलीवुड में जाने के लिये नहीं, बल्कि आत्मसंतुष्टि के लिये भी होती है. बता दें कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें मध्यप्रदेश का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details