भोपाल।लॉकडाउन के चलते इन दिनों फैमिली कोर्ट में भी नए-नए मामले आ रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के बावजूद भी घरेलू हिंसा और प्रेम प्रसंग के मामले लगातार कोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल फैमिली कोर्ट में आया. जिसमें ढाई साल पहले तलाकशुदा जोड़े को लॉकडाउन में अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सारे गिले-शिकवे भुलाकर दोबारा शादी कर ली. यानि लॉकडाउन रिश्तों में मिठास भी खोल रहा है.
मामला राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में देखने को मिला. लॉकडाउन के चलते तलाकशुदा पति-पत्नी ने ढाई साल बाद फिर शादी कर ली. मामले की काउंसलर सरिता राजानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया इस जोड़े का तलाक भी फैमिली कोर्ट में ही हुआ था. ढाई साल पहले काउंसलिंग के दौरान बहुत समझाइश दी गई थी और दोनों के रिश्ते को बचाने की कोशिश भी खूब की गई थी. लेकिन उस वक्त दोनों पति-पत्नी में इतना गुस्सा था कि उन्होंने तलाक ले लिया था. दोनों की एक 8 साल की बच्ची भी है.