मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में हुआ दूरी का एहसास, ढाई साल बाद फिर एक हो गए तलाकशुदा पति-पत्नी - रेड जोन भोपाल

लॉकडाउन में एक-दूसरे से दूर होने पर अब लोगों को दूरियो का एहसास भी हो रहा है. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी को लॉकडाउन में एक-दूसरे से दूर होने का एहसास हुआ. जिसके बाद दोनों ने ढाई साल बाद एक बार फिर से शादी कर ली.

bhopal news
लॉकडाउन वाली शादी

By

Published : May 8, 2020, 8:32 PM IST

Updated : May 9, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल।लॉकडाउन के चलते इन दिनों फैमिली कोर्ट में भी नए-नए मामले आ रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के बावजूद भी घरेलू हिंसा और प्रेम प्रसंग के मामले लगातार कोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल फैमिली कोर्ट में आया. जिसमें ढाई साल पहले तलाकशुदा जोड़े को लॉकडाउन में अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सारे गिले-शिकवे भुलाकर दोबारा शादी कर ली. यानि लॉकडाउन रिश्तों में मिठास भी खोल रहा है.

सरिता रजानी, काउंसलर

मामला राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में देखने को मिला. लॉकडाउन के चलते तलाकशुदा पति-पत्नी ने ढाई साल बाद फिर शादी कर ली. मामले की काउंसलर सरिता राजानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया इस जोड़े का तलाक भी फैमिली कोर्ट में ही हुआ था. ढाई साल पहले काउंसलिंग के दौरान बहुत समझाइश दी गई थी और दोनों के रिश्ते को बचाने की कोशिश भी खूब की गई थी. लेकिन उस वक्त दोनों पति-पत्नी में इतना गुस्सा था कि उन्होंने तलाक ले लिया था. दोनों की एक 8 साल की बच्ची भी है.

लॉकडाउन में हुआ दूरियों का एहसास

काउंसलर ने बताया लॉकडाउन के बीच जब पति ऑफिस से दूर हुआ और घर में अकेला रहने लगा. तब उसे एहसास हुआ कि बिना पत्नी और बच्चे के जीवन अधूरा है. जिसके बाद युवक का फोन काउंसलर के पास आया. उसने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की बात कही. काउंसलर ने पूरा मामला उसकी पत्नी को बताया. जिसके बाद दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर काउंसलिंग हुई. पहले युवती ने शादी से इंकार किया और नाराजगी जताई लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सलाह के साथ माफी मांगते हुए दोबारा शादी कर ली.

काउंसलर ने बताया जहां फैमिली कोर्ट में घरेलू हिंसा जैसे मामले आ रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी मामले आ रहे हैं जहां लॉकडाउन के बीच पुराने रिश्ते दोबारा से जुड़ रहे हैं. यह पहला मामला नहीं है, जब दूर हुए पति-पत्नी फिर से एक हुए हैं. इससे पहले भी जिन मामलों की पहले सुनवाई चल रही थी तलाक के लिए उनमें भी अब लॉकडाउन के बीच समझौता हुआ दूरियां खत्म हो गईं.

Last Updated : May 9, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details