'प्रभारी सचिव जिले का दौरा कर शासन की योजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को सौंपे' - मप्र समाचार
मुख्य सचिव ने सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों को शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करने और दो महीने में एक बार अनिवार्य भ्रमण करने का आदेश दिया है, साथ ही किसी बिंदु पर मार्गदर्शन या निराकरण की जरूरत है तो संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दें.
सीएम कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों को 2 माह में एक बार जिले का दौरा करना होगा और जिले की रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी होगी. प्रभारी सचिव बनाए गए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 2 माह में कम से कम एक बार जिले का भ्रमण जरूर करें.