मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'प्रभारी सचिव जिले का दौरा कर शासन की योजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को सौंपे' - मप्र समाचार

मुख्य सचिव ने सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों को शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करने और दो महीने में एक बार अनिवार्य भ्रमण करने का आदेश दिया है, साथ ही किसी बिंदु पर मार्गदर्शन या निराकरण की जरूरत है तो संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दें.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jun 27, 2019, 10:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों को 2 माह में एक बार जिले का दौरा करना होगा और जिले की रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी होगी. प्रभारी सचिव बनाए गए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 2 माह में कम से कम एक बार जिले का भ्रमण जरूर करें.

जिलों में प्रभारी सचिव को हर दो माह में करना होगा अपने जिले का दौरान सौंपनी होगी रिपोर्ट
कमलनाथ सरकार ने अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है. अधिकारियों को जिले भी बांट दिए गए हैं. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभारी सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले का 2 माह में कम से कम एक बार भ्रमण जरूर करें. इस दौरान जनता को सीधे प्रभावित करने वाले विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए और कोशिश की जाए कि मौके पर ही उसका निराकरण हो सके.इसके अलावा शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करें. मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी विषय के संबंध में शासन स्तर पर मार्गदर्शन या निराकरण की जरूरत है तो संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव या मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दें. प्रभारी सचिव पिछले दौरे के दौरान लिए गए निर्णय की भी समीक्षा करें और भ्रमण की एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details