भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल टिकट वितरण पर मंथन कर रहे हैं. मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के चलते कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं कि इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज दावेदार भी किस्मत आजमा सकते हैं. जिन दिग्गजों के नाम टिकट की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है. उनमें बड़ा मलहरा से उमा भारती और हाल ही में कांग्रेस विधायक नारायण पटेल के सीट छोड़ने के कारण खाली हुई मांधाता सीट से अरुण यादव का नाम सुर्खियों में है. हालांकि, टिकट वितरण को लेकर दोनों दल अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में उमा भारती और अरूण यादव की चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही है.
मध्यप्रदेश में बगावत का सिलसिला जारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के बागी होने के बाद भी ये सिलसिला रुका नहीं है, पिछले दिनों बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, लोधी उमा भारती के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने प्रद्युम्न सिंह को टिकट दिया और उनकी जीत भी हुई, लेकिन प्रदेश में तख्तापलट के बाद उमा की नजदीकी के चलते लोधी इस्तीफा देकर फिर बीजेपी में शामिल हो गए, अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बड़ा मलहरा से उमा भारती चुनाव लड़ेंगी और उनका जातिगत जनाधार मजबूत होने के कारण बीजेपी की जीत पक्की हो जाएगी.
मांधाता सीट पर मंथन
वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल भी इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिए. नारायण पटेल पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के समर्थक माने जाते हैं, उनकी बगावत के कारण इस सीट का सारा दारोमदार उपचुनाव में अरुण यादव के कंधों पर आ गया है. राजनीतिक गलियारों में तो चर्चा है कि अरुण यादव मांधाता से चुनाव लड़ सकते हैं.