मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दी सौगात, इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए चलेंगी सीधी फ्लाइट्स - इंदौर से सीधी विमान सेवा शुरू

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से रविवार को तीन विमान सेवाओं की सौगात दी गई. इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट्स चलेंगी.

उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दी सौगात
उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दी सौगात

By

Published : Oct 31, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 11:38 AM IST

इंदौर।उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से रविवार को तीन विमान सेवाओं की सौगात दी गई. अब इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट्स चलेंगी. वर्चुअली आयोजित हुए कार्यक्रम में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई विमान सेवाओं का शुभारंभ किया. इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी साझा की.

नई उड़ान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामि हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दी गई सौगात पर खुशी जताई. अपने ट्विटर पर कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तीन नई उड़ान सेवा इंदौर-प्रयागराज, इंदौर-जोधपुर और इंदौर-सूरत के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया'.

Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों दिवाली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी

बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से एवियेशन मिनिस्ट्री मिलने के बाद से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सौगातों का पिटारा खोला हुआ है. इससे पहले भी देश के कई प्रदेशों को सिंधिया ने नई उड़ानों की सौगत दी है.

भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट

भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का भी शुभारंभ हुआ. इससे व्यापारियों को काफी फायदा होगा.

Last Updated : Nov 1, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details