भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और दिग्विजय सिंह की रामधुन पर सियासी बवाल मचा हुआ है. रामेश्वर शर्मा ने अपनी विधानसभा में कहा था कि यदि उनकी विधानसभा में कांग्रेसी आएं तो उनके घुटने तोड़ दो. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं रामेश्वर के सरकारी निवास पर जाकर रामधुन करूंगा. यदि हिम्मत है तो रामेश्वर उनके घुटने तोड़ें. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाजपा विधायक रामेश्वर (digvijay singh rameshwar sharma ramdhun )के निवास पर 24 नवंबर को 1 घंटे रामधुन करने के ऐलान किया था.
'घुटना तोड़ पॉलिटिक्स' में रामधुन
दिग्विजय सिंह के रामधुन बजाने के बयान के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा एक्शन में आए. उन्होंने पूरा बांग्ला राममय कर दिया. पंडाल लगाया गया. वो भी भगवा वस्त्र का और साज-सज्जा की गई और रामधुन बजाई जाने लगी. रामधुन के साथ ही भगवान राम के चित्र के साथ जय श्री राम लिखा है. परिसर में करीब 1 हजार लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया जा रहा है. साथ ही प्रसाद में बांटने के लिए पूड़ी, सब्जी, हलवा बांटने की तैयारी है.