सीहोर।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister and Congress leader Digvijay Singh) ने हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर (प्रजनन दर) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों में प्रजनन दर (Fertility Rate among Hindus and Muslims) समान हो जाएगी.
सीहोर जिले में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक अध्ययन से पता चलता है कि 1951 के बाद से मुसलमानों की जन्म दर हिंदुओं की तुलना में अधिक तेजी से घटी है. आज मुसलमानों की जन्म दर 2.7% और हिंदुओं की 2.3% है. साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर बराबर हो जाएगी और पूरे देश में जनसंख्य स्थिर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जनसंख्या में जो भी बढ़ोतरी होगी वो 2028 तक होगी. उसके बाद नहीं होगी.
बीजेपी और औवेसी कर रहे गुमराह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'एक ओर भाजपा और आरएसएस वाले हिंदुओं को गुमराह करते है कि आने वाले सालों में मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे. ये कहते हैं कि मुसलमान 4-4 बीवी कर लेते हैं. दर्जनों बच्चे पैदा कर लेते हैं और 10-20 साल बाद मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर औवेसी कहते है कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को खतरा बताते हैं. न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है, खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को है.'
खाट पर जिंदगीः पिता को तीन किलोमीटर तक खाट पर लेकर चला पुत्र, ये है शिव'राज' !