भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के व्यास गद्दी से दिए जा रहे राजनीतिक बयानों को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. उनके एक बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रदीप मिश्रा पर हमला बोला है. सिंह ने 11 महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का हिस्सा है. सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पंडित मिश्रा मंच से कह रहे हैं कि मोदी हैं, तो हिंदू हैं, वो नहीं होगा, तो रोओगे.
आपके प्रवचन हमारे धर्म के विरुद्ध:दिग्जिवय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि मोदी है, तो हिंदू है. क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदीजी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म, जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है, हजारों साल पुराना है, अनंत है, लेकिन आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म, उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार और संस्कृति के विरुद्ध है. उन्होंने पूछा कि आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदीजी का प्रचार कर रहे हैं?