मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

DIGVIJAY SINGH ON PRADEEP MISHRA: वीडियो ट्वीट कर पूछा सवाल, कथा करते हैं या प्रचार, मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ में शामिल है - किस धार्मिक ग्रंथ में शामिल है मोदी प्रसंग

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के व्यास गद्दी से दिए जा रहे राजनीतिक बयानों को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है.सिंह ने 11 महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का हिस्सा है.

digvijay singhs attacks on pt pradeep mishra
दिग्विजय सिंह ने शेयर किया पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो

By

Published : May 25, 2022, 7:09 PM IST

भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के व्यास गद्दी से दिए जा रहे राजनीतिक बयानों को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. उनके एक बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रदीप मिश्रा पर हमला बोला है. सिंह ने 11 महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का हिस्सा है. सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पंडित मिश्रा मंच से कह रहे हैं कि मोदी हैं, तो हिंदू हैं, वो नहीं होगा, तो रोओगे.

आपके प्रवचन हमारे धर्म के विरुद्ध:दिग्जिवय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि मोदी है, तो हिंदू है. क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदीजी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म, जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है, हजारों साल पुराना है, अनंत है, लेकिन आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म, उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार और संस्कृति के विरुद्ध है. उन्होंने पूछा कि आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदीजी का प्रचार कर रहे हैं?

खुद को संत कहने पर क्यों खामोश रहते हैं दिग्विजय: दिग्विजय सिंह के सवालों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनपर हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह आपत्ति पर जवाब देते हुए कहा कियह दिग्विजय सिंह वही हैं, जो जाकिर नायक को शांतिदूत बताते हैं. उन्होंने पूछा कि जह कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने दिग्विजय सिंह को संत की उपाधि दी तब वे मुस्कुराकर रह गए तब क्यों नहीं बोले. दिग्विजय सिंह हिंदू साधु-संतों को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने तो रामजन्म भूमि के शिलान्यास की तारीख पर भी सवाल उठाए थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोदी हिंदू हृदय सम्राट हैं. कोई संत उनकी तारीफ करता है तो दिग्विजय सिंह को पीड़ा क्यों होती है.

कौन है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
एमपी के सीहोर के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं. देश राजनीतिक घटनाक्रम पर भी मंच प्रतिक्रिया देने को लेकर कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं. सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव रद्द होने पर वे रो पड़े थे. रायसेन में भी कथा के दौरान किले में स्थित शिवमंदिर के पट बंद होने के लेकर वे शिवराज सरकार पर भी निशाना साध चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details