भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी. इसे देखते हुए सीएम शिवराज ने ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन आकाश दुबे की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हलचल तेज हो गई.
दिग्विजय सिंह ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आरोपी आकाश दुबे की फोटो शेयर की है. ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है. जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”. शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं.