मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

''शिवराज जी आप इस 'नर पिशाच' आकाश दुबे को पहचानते हैं ना'' ? - स्वास्थ्य मंत्री

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने आकाश दुबे नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है, दिग्विजय सिंह ने सीएम के साथ आकाश दुबे की फोटो भी शेयर की है.

Remedycivir injection black marketing
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

By

Published : May 16, 2021, 1:09 PM IST

Updated : May 16, 2021, 4:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी. इसे देखते हुए सीएम शिवराज ने ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन आकाश दुबे की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हलचल तेज हो गई.

तस्वीरें

दिग्विजय सिंह ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आरोपी आकाश दुबे की फोटो शेयर की है. ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है. जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”. शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं.

तस्वीरें
तस्वीरें

मध्यप्रदेश में फीका 'टीका' करण, कहीं वैक्सीन बर्बाद, तो कहीं लगी लंबी कतार

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र का उत्तर नहीं दिया-दिग्विजय सिंह

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने ऑक्सीजन की कमी और उसमें हो रही कालाबाज़ारी का विषय राज्य सभा में 16/09/20 को उठाया था. उस समय स्वास्थ्य मंत्री जी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया. मैंने फिर 17/09/2020 को उन्हें पत्र लिखा, वह मैंने फ़ेसबुक पर डाला अवश्य पढ़ें. पत्र का उत्तर नहीं मिला.

Last Updated : May 16, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details