मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर दिग्विजय करेंगे शिवराज के घर का घेराव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - शिवराज के घर का घेराव करेंगे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस आज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करने पहुंचेंगे. जिससे सीएम के आवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

cm shivraj house
सीएम शिवराज का बंगला

By

Published : Jun 24, 2020, 12:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करेंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह साइकिल चलाकर शिवराज के निवास तक पहुंचेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम शिवराज के बंगले के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सीएम शिवराज के घर का घेराव करेंगे दिग्विजय सिंह

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिसका आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है. भोपाल में दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज के घर तक साइकिल से जाएंगे. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम के आवास सहित पूरी राजधानी में सुरक्षा वय्वस्थाएं कड़ी कर दी गई है.

बता दें कि यूपीए सरकार के दौरान डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने भी साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वह मंत्रालय तक साइकिल से पहुंचे थे. अब दिग्विजय सिंह भी उसी अंदाज में साइकिल चलाकर शिवराज के निवास तक पहुंच कर अपना विरोध जताएंगे.

प्रदेश में पिछले 15 दिन से लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. प्रदेश में जून के पहले हफ्ते में पेट्रोल 70.65 रुपए प्रति लीटर था और डीजल 68.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. आज की तारीख में पेट्रोल 87.45 प्रति लीटर और डीजल 78.40 रुपए प्रति लीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details