भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करेंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह साइकिल चलाकर शिवराज के निवास तक पहुंचेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम शिवराज के बंगले के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिसका आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है. भोपाल में दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज के घर तक साइकिल से जाएंगे. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम के आवास सहित पूरी राजधानी में सुरक्षा वय्वस्थाएं कड़ी कर दी गई है.