भोपाल।कमलनाथ के कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर रहने का ऐलान करने के बाद दिग्विजय सिंह इसके लिए नामांकन कर सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह इसके लिए केरल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नॉमिनेशन करेंगे. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह इससे 1 दिन पहले ही ऐसी संभावनाओं को हवा दे चुके हैं. उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि मेरे कई मित्र कह रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैं भी नामांकन करूं. (Digvijay Singh Files Congress Nomination) (congress president polls Digvijay Singh )
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में दिग्विजय सिंह पर कमलनाथ का बयान 30 सितंबर तक करें इंतजार:कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मचे घमासान के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 30 तारीख तक इंतजार करें. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए लिए 24 सितंबर से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल किया जाना है, अगले महीने चुनाव होना है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के रेस में सबसे ज्यादा दावेदारी शशिथरूर की मानी जा रही है, हालांकि अभी तक किसी ने भी नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है. इसी बीच भारत जोड़ो यात्रा में शामिल दिग्विजय से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी 30 तारीख का इंतजार करिए, पार्टी जो फैसला करेगी, देखते हैं तब तक क्या होता है. नॉमिनेशन फाइल करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अभी तक कुछ तय नहीं किया है. (Congress President poll) (Congress President election) (Digvijay Singh will contest congress election)
Digvijay Singh big statement मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं, अशोक गहलोत और शशिथरूर के बीच मुकाबला
कमलनाथ ने क्या कहा:दिल्ली से लौटे कमलनाथ ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने मीडिया के सवालों और कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरा नाम चर्चा में था, लेकिन में हाईकमान को बता चुका हूं कि मैं मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा पूरा ध्यान मध्यप्रदेश पर है. प्रदेश में अगले साल चुनाव है ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति पर पूरा ध्यान दे रहा हूं. कमलनाथ की ना के बाद दिग्विजय सिंह का नाम एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चर्चा में है. इस पर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में दिग्विजय से पूछें मैं क्या बता सकता हूं.
शशि थरुर की शायरी के मायने क्या? इधर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिये परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.'
दिग्विजय-थरूर कर सकते हैं नॉमिनेशन:बता दें कि अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर और अशोक गहलोत के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम सामने आ रहा था. इनमें कमलनाथ और मनीष तिवारी समेत कई नाम शामिल थे. सबसे ज्यादा चर्चा अशोक गहलोत के नाम की थी और उनके अध्यक्ष बनने की संभवना भी काफी ज्यादा जताई जा रही है, लेकिन राजस्थानमें मचे सियासी ड्रामे के चुनाव से पहले ट्विस्ट आ गया है. दिग्विजय सिंह को केरल से दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक वे कल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
(Congress President poll) (Congress President election) (Digvijay Singh will contest congress election) (Digvijay Singh Contest congress president polls) (congress president polls Digvijay Singh) (Digvijay Singh Files Congress Nomination)