भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. इसलिए उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ.
CM शिवराज ने नहीं किया डिस्टेंसिंग का पालन, इसलिए हुआ कोरोना- दिग्विजय सिंह - digvijay singh tweet on cm shivraj
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ट्वीट कर उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की बात कही है. उन्होंने लिखा की, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ.
![CM शिवराज ने नहीं किया डिस्टेंसिंग का पालन, इसलिए हुआ कोरोना- दिग्विजय सिंह shivraj singh chauhan corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8165806-thumbnail-3x2-adfg.jpg)
शिवराज और दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, मुझपर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी थी, लेकिन आप पर कैसे कुछ हो सकता है. अपना ख्याल रखे और जल्द स्वस्थ हो जाएं. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए था. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया है. इसलिए शायद आप कोरोना की जद में आ गए.