मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ramdhun Controversy: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान से नाराज Digvijay Singh, उनके घर जाकर करेंगे 'रामधुन' - Ramdhun Controversy

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने एक बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस का आदमी अगर इधर आए तो उसके घुटने तोड़ दो. Digvijay Singh ने इसी पर पलटवार करते हुए उनके घर पर रामधुन (Ramdhun Controversy) करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मैं गांधीवादी हूं और उनकी हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा.

digvijay-singh-to-visit-bjp-mlas house Ramdhun Controversy
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान से नाराज दिग्विजय रामधुन कॉन्ट्रोवर्सी

By

Published : Nov 20, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 6:25 PM IST

भोपाल।भाजपा विधायक (bjp-mla) और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की कांग्रेस और कांग्रेसियों के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी से नाराज कांग्रेस नेता शर्मा के घर जाएंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनक घर जाकर उनकी सद्बुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक ने एक बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस का आदमी अगर इधर आए तो उसके घुटने तोड़ दो. दिग्विजय सिंह ने इसी पर पलटवार करते हुए उनके घर पर रामधुन (Ramdhun Controversy) करने की बात कही है.

कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh to visit Rameshwar home) ने रामेश्वर शर्मा (bjp mlas rameshwer shrma) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा( bjp mlas house)के घर जाकर उनकी सदबुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा जारी एक पोस्टर में इस बात की जानकारी भी दी गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो वो मेरे घुटने तोड़ दे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं गांधीवादी हूं और हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं 24 नवंबर को महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जाकर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा. (Ramdhun Controversy)

क्या था रामेश्वर शर्मा का बयान

कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि 'कांग्रेस का आदमी इधर आए तो उनके घुटने तोड़ दो' दलालों के लिए नो एंट्री.

Last Updated : Nov 20, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details