मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत पर बवाल, दिग्विजय सिंह आज बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR - बिल्डर नितिन अग्रवाल

भोपाल के कोलार में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसके बाद संबंधित बिल्डर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मामला दर्ज करवाने के लिए अपने समर्थकों के साथ कोलार थाने पहुंचेंगे.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Sep 3, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 9:20 AM IST

भोपाल। राजधानी में 4 दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते कोलार के दामखेड़ा में एक दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी, बुजुर्ग की मौत के बाद इस मामले में जमकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है.

कोलार में दीवार गिरी

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी क्षेत्र का दौरा करते हुए संबंधित बिल्डर पर मामला दर्ज करवाने की अपील की थी. साथ ही आज वे अपने समर्थकों के साथ कोलार थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराएंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के द्वारा पैलेस ऑर्चर्ड कॉलोनी के बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोलार क्षेत्र में बनी पैलेस ऑर्चर्ड कॉलोनी की निर्माणाधीन दीवार गिरने की वजह से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग चेनू बरमेंया की मौत हो गई थी, बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में संबंधित बिल्डर के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि बिल्डर की लापरवाही की वजह से ही ये हादसा हुआ है.

क्षेत्र के लोग भी लगातार प्रशासन से संबंधित बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, क्योंकि बिल्डर की लापरवाही की वजह से यहां रह रहे 16 घरों पर असर पड़ा है. जिन्हें अन्य स्थान पर मजबूरी में रहना पड़ रहा है. प्रशासन के द्वारा भी क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवार को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है, ताकि कोई दूसरा हादसा घटित ना हो.

कोलार पुलिस के मुताबिक देर रात दाम खेड़ा ए सेक्टर में कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से हुई मौत के मामले में पैलेस ऑर्चर्ड कॉलोनी के बिल्डर नितिन अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 304( ए )के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस हादसे में मृतक चेनू के 2 बेटे भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में फिलहाल इलाज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से भी मृतक के परिवार को मदद का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की पहल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक को 4 लाख रुपए एवं शासकीय नौकरी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान या जमीन दिए जाने की घोषणा की है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details