भोपाल। दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. मोदी जी दिन में रैलियां करते हैं और शाम को दूरी रखने की बात कहते हैं. उन्होंने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर (digvijay singh targets pm narendra modi on corona protocol) शिवराज सरकार को भी घेरा.
वाह मोदी जी! दिन में रैली, रात में दूरी
भोपाल के जेपी अस्पताल में कोविड के मेरीजों के लिए आईसीयू वार्ड का शुभारंभ करने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर कोसा. दिग्विजय सिंह ने मोदी की रैलियों को लेकर भी (digvijay pm modi on rallies in corona )हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिन में मोदी जी रैली करते हैं और शाम को सामाजिक दूरी की बात करते हैं, यह उनके कथनी और करनी में अंतर है. अगर रैलियां नहीं करेंगे तो कोरोना की दूरियां वैसे ही कम हो जाएगी.
कांग्रेस ने किया ओबीसी के लिए काम