भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि वह या तो महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मंदिरों के शहर पंडरपुर स्थित मध्य प्रदेश भवन के रख-रखाव की उचित व्यवस्था करें, या फिर महाराष्ट्र सरकार के भगवान विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट को इसके रख-रखाव का जिम्मा सौंप दें. पंडरपुर में मध्य प्रदेश भवन का निर्माण प्रदेश सरकार ने राज्य के उन तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए किया है, जो वहां विठ्ठोबा के दर्शन के वास्ते जाते हैं.(Digvijay targeted Shivraj government)
रुक्मिणी को समर्पित एक प्रमुख मंदिर:विठ्ठोबा मंदिर, जिसे विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में स्थित विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित एक प्रमुख मंदिर है. यहां वारकरी आंदोलन का केंद्र है. यहां रविवार को पड़ने वाली आषाढ़ी एकादशी पर लाखों तीर्थयात्री एकत्रित होते हैं. (Digvijay Singh targeted CM Shivraj)
Forced displacement of tribals: न्याय के लिए एक माह से कड़ी धूप में बैठे हैं विस्थापित आदिवासी, दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र
ट्वीट के जरिए सरकार पर वार: दिग्विजय ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि जिलों के हजारों लोग विठ्ठोबा के दर्शनों के लिए पंडरपुर जाते हैं. उनकी सुविधा के लिए मैंने पंडरपुर में मध्य प्रदेश भवन का निर्माण करवाया था.” भक्तों की सुविधा के लिए अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वहां सांसद भवन का निर्माण कराया, लेकिन 2004 से भाजपा सरकार ने इसकी सुध नहीं ली है." (MP building in Pandarpur)
आषाढ़ी एकादशी पर मंदिर में पूजा:दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "इमारत खराब स्थिति में है. मैं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसके रखरखाव की उचित व्यवस्था करने या इसे महाराष्ट्र सरकार के विट्ठल मंदिर ट्रस्ट को सौंपने का अनुरोध करता हूं." वह पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा से प्रेरित होकर 1992 से नियमित रूप से आषाढ़ी एकादशी पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं."