दिल्ली/भोपाल।प्रदेश की सियासत में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के एक बयान से सियासी घमासान मच गया है. दिग्विजय सिंह आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ रुपए का लालच देकर तोड़ने में जुटे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'बीजेपी के नेता कह रहे है कि 5 करोड़ अभी ले लो. दूसरी किस्त राज्यसभा में और तीसरी किस्त सरकार गिराने के बाद मिल जाएगी'. लेकिन मैं उन्हें सचेत करना चाहता हूं कि, ये कर्नाटक नहीं है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक भी विधायक बिकाऊ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, एक तरफ जहां जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, आईटी कांग्रेस की चुनी हुई, सरकारों के यहां छापा डाल रही है, तो वहीं करोड़ों रुपये बाटंने का वादा हो रहा है. बीजेपी इस मसले पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं.
शिवराज और नरोत्तम में चल रही जुगलबंदी