भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने फसल बीमा राशि के वितरण पर सवाल उठाए और पारदर्शिता नहीं अपनाने का आरोप लगाया. किसानों को किए जाने वाली राशि वितरण में जो नियम तय किए गए थे, उनका पालन नहीं किया गया है. किसानों ने खुद इसको लेकर शिकायतें की है. राजधानी के सूरज नगर स्थित सिविल डिस्पेंसरी के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि फसल बीमा राशि के वितरण में कोई पारदर्शिता नहीं अपनाई गई. सरकार के आदेश के अनुसार फसलों का पंचनामा किया जाना चाहिए. लेकिन पंचायतों में शिकायत मिली है कि फसलों का पंचनामा नहीं बनाया गया. आज तक किसी को मालूम नहीं है कि कितना पैसा किसके पास गया है.
दिग्विजय सिंह ने बीमा राशि के वितरण पर उठाए सवाल 15-20 साल से दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करना बंद कर दिया हूं- सिंधिया
फसल बीमा का पैसा किया गया होल्ड
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2 साल बाद फसल बीमा का पैसा दिया जा रहा है, वह भी होल्ड कर दिया गया है. लोगों को आवश्यकता पड़ती है, बच्चों की फीस जमा करना है, किसी के घर में शादी है, सारा का सारा पैसा होल्ड कर दिया गया है. जबकि 31 मार्च तक रीपेमेंट का भी समय है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बताया गया है ढ़ाई लाख रुपए दिया जा रहा है, लेकिन किसान के खाते में केवल सवा लाख रुपया आया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक ही गांव में एक जैसी फसल को नुकसान हुआ, लेकिन वहां किसी को ज्यादा मिला और किसी को कम मिला. इस तरह की बहुत सारी शिकायतें मुझे मिली हैं, मैं उसको लेकर एक प्रेस नोट जारी कर रहा हूं.
'अद्भुत' होगा सिंधिया का शहर, सीएम ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात
उम्मीद है अच्छे दिन आएंगे: दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी अच्छे दिन आएंगे. लेकिन 8 साल बीत गए, अब तक अच्छे दिन नहीं आए. पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक पीसी शर्मा की विधायक निधि से सूरज नगर में सिविल डिस्पेंसरी के अतिरिक्त कक्ष का आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकार्पण किया. इस बिल्डिंग को बनाने में 16लाख रुपए खर्च किए गए, सिविल डिस्पेंसरी के अतिरिक्त कक्ष में 8 बिस्तरों के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी विधायक निधि से दी गई हैं.