भोपाल। स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा का शो भोपाल में कराए जाने के दिग्विजय सिंह के न्योते पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.(digvijay singh invites stand up comedians kunal kamra munawar faruqui) बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी भी देश विरोध और हिन्दू विरोधी का शो भोपाल तो क्या, पूरे मध्यप्रदेश में नहीं होने दूंगा. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे दिग्विजय सिंह का निजी मामला बताते हुए पूरे बयान से किनारा कर लिया है.
कांग्रेस ने कहा निजी फैसला
कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने इस बारे में कहा है कि यह दिग्विजय सिंह का निजी फैसला है. चंद्र प्रभाष शेखर ने कहा कि दिग्विजय सिंह अगर दोनों का शो कराना चाहते हैं तो यह उनका निजी फैसला हो सकता है, इससे पार्टी का कुछ भी लेना देना नहीं है.
दिग्विजय सिंह ने बुलाया था भोपाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने काॅमेडियल कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को (digvijay singh comedians invitation ) भोपाल में शो कराने का न्योता दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सारी जिम्मेदारी उनकी होगी. काॅमेडी का सब्जेक्ट भी दिग्विजय सिंह ही होगा. दोनों काॅमेडियन उनके ऊपर ही काॅमेडी करें. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि इसमें संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए. कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी पर भड़काऊ काॅमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. इसके चलते उन्होंने काॅमेडी छोड़ने का ऐलान किया है. इन दोनों कलाकारों के शो लगातार कैंसिल हो रहे(digvijay rameshwar sharma stand up comedians ) हैं.