भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने गरीबों में जरूरत का सामना बांटा. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी के निर्देश पर लॉकडाउन में विशेष तौर पर गरीबों को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं आभारी हूं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का, जिनके सौजन्य और मार्गदर्शन से हम लोगों की मदद कर रहे हैं'.
दिग्विज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के खाते में 10 हजार रूपये डाल रही है, उसी तरह राहुल गांधी की मांग के अनुसार मध्य प्रदेश के गरीबों के खाते में 7500 रूपए डालना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने लॉकडाउन पर सरकार के कामकाज पर बात करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में समाज सेवी संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है.