भोपाल।खरगोन हिंसा पर अपने ट्वीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा- "वह फोटो मेरे एक परिचित ने भेजा था. गलती का अहसास होने पर मैंने फोटो डिलीट कर दिया". वहीं, उनके खिलाफ FIR होने पर सिंह ने कहा कि- " एक लाख एफआईआर हो जाये तो भी मैं डरूंगा नहीं. साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता". उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि- "पूरे देश में BJP का एजेंडा चल रहा है. मेरे खिलाफ भी चले तो मुझे फर्क नहीं पड़ता".
10 साल सीएम रहने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता: कैलाश विजयवर्गीय