मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह की जनप्रतिनिधियों से अपील, लक्ष्मण रेखा के दायरे में रहकर करें जनता की सेवा - कोरोना वायरस मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस के मद्देनजर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपनी क्षेत्र की जनता से सोशल मीडिया पर लगातार संपर्क में रहें. ताकि जनता का संदेश आप तक पहुंचता रहे और उनको मदद पहुंचती रहे.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 3, 2020, 11:34 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मुश्किल दौर में वे अपनी जिम्मेदारियां निभाएं. क्योंकि कोरोना वायरस एक बड़ी महामारी है और इससे हम सबको मिलकर निपटना होगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया के जरिए अपने क्षेत्र की जनता से सतत संपर्क में रहें.

पूर्व सीएम ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि संकट के वक्त में आपकी सबसे ज्यादा जरुरत जनता को है, इसलिए लक्ष्मण रेखा के दायरे में रहते हुए जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. सोशल मीडिया और अन्य साधनों के माध्यम से अपने संपर्क क्षेत्र की जनता के प्रति बनाए रखें. ताकि जनता का संदेश आप तक पहुंचता रहे और उनको मदद पहुंचती रहे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि शासन की तरफ से मिल रही सुविधाओं के अमल में लाने का प्रयास करें, सरकारी ऐलान के क्रियान्वयन पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौर है जिसे हम सबको को मिलकर हाराना होगा. लेकिन इस दौरान ध्यान रखें हम सभी को अपनी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी है. इसलिए हर काम दायरे में रहकर करें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details