भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दिल्ली से भोपाल पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. बसपा और सपा विधायकों के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने किसी को नहीं बचाया, सब विधायक अपने विवेक से काम करते हैं, सब समझदार हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दिया है.
कमलनाथ मंत्रिमंडल का हो विस्तार, हरदीप डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दियाः दिग्विजय सिंह - मंत्रिमंडल का विस्तार
दिग्विजय सिंह प्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच भोपाल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार सुरक्षित है, विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दिया है. बीजेपी लगातार सरकार गिराने का प्रयास कर रही है.
![कमलनाथ मंत्रिमंडल का हो विस्तार, हरदीप डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दियाः दिग्विजय सिंह Operation Lotus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6313807-thumbnail-3x2-ldk.jpg)
विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट एक्सपेंशन बिलकुल होना चाहिए. सिंधिया की उपेक्षा के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी की उपेक्षा नहीं हो रही. जो लोग बीजेपी के बयान का समर्थन करते हैं, उनकी मंशा सब समझ रहे हैं. लार्ज स्केल पर बीजेपी के लोग घोटाले में घिरे हुए हैं, जिसके कारण वे छटपटा रहे हैं, इसलिए वे सत्ता में आने के लिए जितना चाहे पैसा खर्च करने को तैयार हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. वहीं राज्यसभा जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा जाने के लिए मुझे जो करना होगा, आपको बताकर नहीं करूंगा. संजय पाठक के कांग्रेस में जाने के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह मेरे मित्र के बेटे हैं, लेकिन पैसे कमाने के चक्कर में भटक गए हैं.