मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह की जुबानी, MP में सियासी उठापटक की पूरी कहानी - दिग्विजय सिंह न्यूज

कांग्रेस के तीन से चार विधायकों के गायब होने की दिग्विजय सिंह ने पुष्टि की है. दिग्विजय ने कहा की, बीजेपी नेताओं ने इन विधायकों को जबरन बंधक बनाया है. ये सभी विधायक कहा हैं, इसकी जानकारी केवल बीजेपी को है. लेकिन कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम

By

Published : Mar 4, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 1:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी हाई बोल्डेज सियासी ड्रामे के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय विधायक के गायब होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने इन चारों विधायकों को जबरन बंधक बनाया है. लेकिन कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम

दिग्विजय सिंह ने कहा कि, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, रघुराज सिंह कंसाना और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बीजेपी नेता जबरन धमकी देकर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि, मैं पहले भी कह चुका हूं और अभी भी कह रहा हूं कि, कोई भी बात बिना तथ्यों के नहीं कहता. बीजेपी ने कल रात दो चार्डट प्लेन बुक किए थे. एक प्लेन में इन तीनों विधायकों के ले जाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में थी. लेकिन उनकी सारी कोशिश बेकार हो गई है.

नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. लेकिन कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं है. लेकिन जो तीन से चार विधायक गायब हैं. उनकी जानकारी सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा के पास हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एकजुट है. दिग्विजय सिंह ने कहा इस पूरे मसले पर उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details