मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बाबा साहब विरोधी RSS कार्यालय जाकर 'संघम् शरणम् गच्छामि' होते हैं, दिग्विजय का सिंधिया पर तंज

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किया था, जिस पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

Former Chief Minister Digvijay Singh
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

By

Published : Aug 26, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 3:08 PM IST

भोपाल।बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किए थे. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा- नागपुर आकर श्रद्धालु बाबा साहब अम्बेडकर के स्मारक जाकर 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि' होते हैं और बाबा साहब विरोधी आरएसएस कार्यालय जाकर 'संघम् शरणम् गच्छामि' होते हैं.

दिग्विजय सिंह ट्वीट

सिंधिया नागपुर दौरे के दौरान हेडगेवार के घर भी गए थे, जहां उन्होंने कहा कि हेडगेवार स्मृति भवन राष्ट्र को समर्पित एक केंद्र है. देश में हर कोई यहां से प्रेरित है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उसके बाद पहली बार उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडगेवार स्मारक का दौरा किया.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भी कहा है कि नागपुर शहर देश में दो विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करता है. एक वो लोग हैं, जो सत्ता में विश्वास करते हैं और मनुष्य की बराबरी पर विश्वास करते हैं. वह लोग बाबा साहब अंबेडकर की कार्यशैली पर नमन करने जाते हैं, और एक वो लोग जो सिर्फ श्रेष्ठता का विचार करते हैं, मनुष्य को छोटा समझते हैं. वह लोग दलित साधुओं को ढूंढकर संगम और कुंभ जैसी जगह पर स्नान कराते हैं. ऐसे लोग संघम शरणम गच्छामि होते हैं.

Last Updated : Aug 26, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details