भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियां सिर्फ प्रदेश के युवाओं को दिए जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर रही है.
सरकारी नौकरियों पर गजट नॉटिफिकेशन निकाले सरकार तभी करेंगे विश्वासः दिग्विजय सिंह - पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
सीएम शिवराज सिंह के सरकारी नौकरियों के लिए किए गए एलान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि गजट नॉटिफिकेशन नहीं निकलेगा तब तक विश्वास नहीं होगा.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हमारा तो ये एक नियम था, शिवराज सिंह ने अपने ससुराल वालों की मदद करने के लिए ये नियम तोड़ दिए थे. जिससे उनके ससुराल वालों की ट्रांसपोर्ट के अंदर भर्ती हो जाए.
दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि जब तक गजट नॉटिफिकेशन नहीं निकलेगा वो बीजेपी सरकारी की इस घोषणा पर विश्वास नहीं करेंगे.