भोपाल। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agricultural Minister Kamal Patel) पर के किसानों को गैर-प्रमाणित बीज उपलब्ध (substandard seeds to farmers) कराने का आरोप लगाया. सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा, "वह (पटेल) भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और राज्य में असत्यापित बीज बेचने में शामिल लोगों से पैसे ले रहे हैं."
कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राज्य के कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं है. सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से इस मामले को देखने का आग्रह किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप (चौहान) हमेशा अपना परिचय किसान पुत्र के रूप में देते हैं, इसलिए आपको तुरंत इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए और किसानों को अप्रमाणित बीज उपलब्ध कराना बंद करना चाहिए."