मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, राहुल गांधी, दिग्विजय और केजरीवाल को कहा पाक का पालतू कुत्ता - कुत्ता

दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, जिसका समर्थन कांग्रेस पार्टी ने भी किया, जिसके बाद बीजेपी ने आज प्रदेशभर में धिक्कार दिवस मनाते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को पालतु पाकिस्तान का पालतू कुत्ता कहा.

बीजेपी ने किया कांग्रेस का पुतला दहन

By

Published : Mar 3, 2019, 8:38 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पाकिस्तान का पालतू कुत्ता कहा है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से यह नेता सेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि यह लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, जिसका समर्थन कांग्रेस पार्टी ने भी किया, जिसके बाद बीजेपी ने आज प्रदेशभर में धिक्कार दिवस मनाते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया और दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी के खिलाफ भी आक्रोश जताया.

रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान

पुतला दहन के बाद रामेश्वर शर्मा ने उन लोगों के खिलाफ बयान दिया जो एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं को एयर स्ट्राइक पर संदेह है तो वह सेना के साथ सरहद पार जाएं और बमबारी होते हुये देखें, तब जाकर इन्हें अपना असली चेहरा नजर आयेगा. उन्होंने कहा कि स्ट्राइक के सबूत मांगकर दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी पाकिस्तान के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details