भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ प्रमुख को लिखे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता हत्या और नशे के कारोबार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा संस्कृति की दुहाई देने वाले संघ के लोगों का आचरण इसके विपरीत है. उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ उदाहरण भी दिए हैं.
केस-1 बजरंग दल के पदाधिकारी ने NSUI कार्यकर्ता को गोली मारी
सर संघचालक मोहन भागवत को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के महाकौशल के मंडला जिले में पिछले साल घटी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि बजरंग दल के पदाधिकारी हैप्पी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर NSUIके कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.घटना के आरोपियों पर मंडला में आतंक फैलाने, मारपीट, बलवा करने जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं.