मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रॉफिट में जमीन के मालिक की हो हिस्सेदारी: दिग्विजय सिंह - राज्यसभा में दिग्विजय सिंह

राज्यसभा में माइंस एंड मिनरल्स संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, कि खनन के लिए जिन ग्रामीणों की जमीन ली जाए उन्हें प्रॉफिट का 26 फीसदी हिस्सा मिले.

digvijay in rajyasabha
संसद में दिग्विजय सिंह

By

Published : Mar 22, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:49 PM IST

दिल्ली/भोपाल । संसद के ऊपरी सदन में आज भी कई विधेयकों पर चर्चा हुई. आज राज्यसभा में माइंस एंड मिनरल्स एमेंडमेंट बिल पर चर्चा हुई.

'मिनरल्स पर गरीब का हक सुनिश्चित हो'

राज्यसभा में आज खनिज और मिनरल्स संशोधन बिल पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपनी बात रखी. दिग्विजय सिंह ने कहा, कि अभी एनडीए सरकार इस मामले में कॉम्पिटिटिव बिडिंग के बारे में प्रस्ताव रख रही है. कॉम्पिटिटिव बिडिंग का राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने विरोध किया था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि खनन के लिए जिन लोगों की जमीन ली जानी है. उनका भी प्रॉफिट में हिस्सा होना जरूरी हो. जो बेरोजगार हो गए हों, उनका भी हक प्रॉफिट में होना चाहिए.

'मिनरल्स पर गरीब का हक सुनिश्चित हो'

'सबसे बड़ा भू-माफिया है ज्योतिरादित्य सिंधिया'

जिसकी जमीन है, उसके हिस्से में 36 फीसदी प्रॉफिट आए

सांसद दिग्विजय सिंह ने बताया कि यूपीए की सरकार के दौरान इस बारे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया था. प्रणब मुखर्जी इसके अध्यक्ष थे. इस ग्रुप ने सिफारिश की थी, कि जिनकी जमीन इसमें गई है उन्हें प्रॉफिट में 26 फीसदी हिस्सा मिलना चाहिए.

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details