दिल्ली/भोपाल । संसद के ऊपरी सदन में आज भी कई विधेयकों पर चर्चा हुई. आज राज्यसभा में माइंस एंड मिनरल्स एमेंडमेंट बिल पर चर्चा हुई.
'मिनरल्स पर गरीब का हक सुनिश्चित हो'
राज्यसभा में आज खनिज और मिनरल्स संशोधन बिल पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपनी बात रखी. दिग्विजय सिंह ने कहा, कि अभी एनडीए सरकार इस मामले में कॉम्पिटिटिव बिडिंग के बारे में प्रस्ताव रख रही है. कॉम्पिटिटिव बिडिंग का राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने विरोध किया था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि खनन के लिए जिन लोगों की जमीन ली जानी है. उनका भी प्रॉफिट में हिस्सा होना जरूरी हो. जो बेरोजगार हो गए हों, उनका भी हक प्रॉफिट में होना चाहिए.