मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ramdhun में नहीं पहुंचे Digvijay Singh, रामेश्वर शर्मा का तंज-राम विरोधी कैसे आएंगे राम के पास - सियासत के राम

राम खुद दिग्विजय सिंह से दूर भागे हैं. क्योंकि दिग्विजय सिंह राम विरोधी हैं(digvijay could not attend ramdhun). ये व्यंग्य रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर (rameshwar targets digvijay on ramdhun)किया है. उन्होंने कहा कि राम को काल्पनिक बोलने वाले (ramdhun rameshwar sharma house)दिग्विजय सिंह कुछ समय बाद खुद हो जाएंगे काल्पनिक.

ramdhun digvijay singh
सियासी रामधुन

By

Published : Nov 24, 2021, 4:24 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के आवास पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (ramdhun digvijay singh rameshwar sharma)नहीं पहुंच सके. इस पर विधायक ने जमकर कटाक्ष किया. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिसे राम बुलाते हैं वही राम के पास आते हैं.

दिग्विजय सिंह पर रामेश्वर शर्मा का तंज

दिग्विजय सिंह को बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा के बंगले पर जाने से पुलिस ने (digvijay could not attend ramdhun)रोक दिया. रामेश्वर शर्मा के घर पर रामधुन का आयोजन हो रहा है. इसमें दिग्विजय सिंह ने भी आने की बात कही थी. लेकिन दिग्विजय सिंह को प्रशासन ने बीजेपी विधायक के आवास पर जाने से रोक दिया. इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्ना ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राम जिस बुलाते हैं वहीं उनके पास आते हैं.

Ramdhun में नहीं पहुंचे Digvijay Singh, रामेश्वर शर्मा का तंज-राम विरोधी कैसे आएंगे राम के पास

जो राम को काल्पनिक बताते हैं, वे खुद काल्पनिक हो जाएंगे

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वो कैसे आते, उन पर दूसरे धर्मों का दबाव है. (rameshwar targets digvijay on ramdhun)जो राम को काल्पनिक बताते हैं, आने वाले समय में वे काल्पनिक हो जाते हैं. अगर वो यहां आते तो उनपर भी राम की कृपा हो जाती.

किसानों का Vaccination Awareness Team को ऑफरः धान काटो-तब लगवाएंगे vaccine

वोट का बटन दबाकर जनता तोड़ेगी घुटने

घुटने तोड़ने वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा ने कहा, कि हम क्यों(ramdhun rameshwar sharma house) उनके घुटने तोड़ेंगे. वो कहीं नहीं हैं, वो क्या सत्ता में हैं. जनता जब वोट का बटन दबाएगी तो अपने आप राम विरोधियों के घुटने टूट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details