भोपाल।धार के कारम नदी पर बने निर्माणाधीन बांध के डैमेज होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात की. बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी बड़े से लेकर छोटे डैम का निरीक्षण कर लिया जाए. बांधों की हर रोज मॉनिटरिंग की जाए. बांध की पूरी जानकारी रखें और अगर कोई दिक्कत हो तो उसे तत्काल ठीक करवा लें. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारी को भी साथ रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि बारिश का एक दौर और आएगा, इसलिए 19 से 23 अगस्त तक अपनी सभी टीमें तैयार रखें. (Dhar Karam Dam leakage)
भारी बारिश से इन जिलों में ये स्थिति:समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम और भोपाल में अभी भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी और मध्य क्षेत्र में 19 से 23 को बारिश का एक और दौर आएगा. प्रदेश के 52 छोटे बड़े बांधों में से 27 बांधों के गेट खुले हैं. बरगी के 21 गेट खुले हैं, तवा के 13 में से 5 गेट खुले हैं. ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के भी गेट खुले हुए हैं. (CM Shivraj instructions to officer on Karam Dam Damage)