मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Dhanteras 2022: जानें कब मनाया जाएगा धनतेरस, इस शुभ मुर्हूत पर करें पूजा और खरीददारी - धन्वंतरी जयंती 2022

दीपोत्सव की शुरूआत धनतेरस से होती है. 22 अक्टूबर को धनतेरस है. पंचांग के अनुसार, 22 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि दिन में 4:33 के बाद शुरू होगी. जब त्रयोदशी शुरू होगी तब प्रदोष काल भी आरंभ होगा. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज की पूजा की जाती है. यहां जानें इस दिन क्या खरीदना शुभ होता है, और क्या चीज खरीदने से आपको नुकसान हो सकता है. dhanteras 2022, dhanteras shubh muhurat, religious importance of dhanteras

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 6:15 AM IST

भोपाल।हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत अधिक महत्व होता है. धनतेरस से दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस से भाई दूज तक दिवाली की धूम रहती है. पंचांग के अनुसार, 22 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि दिन में 4:33 के बाद शुरू होगी. जब त्रयोदशी शुरू होगी तब प्रदोष काल भी आरंभ होगा. हिंदू धर्म में मान्यता है कि धनतेरस का दिन खरीददारी के लिए बेहद शुभ होता है. ज्यादातर लोग इस दिन अपने घर सोने, चांदी, बर्तन, पीतल जैसी धातु लेकर आते हैं. (dhanteras 2022)

जानें कब मनाया जा रहा धनतेरस: कहा जाता है कि शनि यमराज के भाई हैं. इसलिए प्रदोष काल में शनि प्रदोष व्रत के साथ त्रयोदशी दोनों का संयोग एक साथ पड़ने की वजह से इस बार अद्भुत संयोग देखने को मिल रहा है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार धनतेरस के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, यई जय योग, त्रिपुष्कर योग भी मिल रहे हैं. यानी सभी के लिए यह धनतेरस काफी शुभ रहने वाला है. 1:30 दिन में 4:33 तक त्रिपुष्कर योग रहेगा. ऐसा योग 66 वर्ष बाद बन रहा है. त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर की शाम 5:26 बजे तक रहेगी. (religious importance of dhanteras)

माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज की होती है पूजा:धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज की पूजा की जाती है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई चीजें कई गुणा ज्यादा शुभ फल देती हैं. साथ ही इस दिन खरीदारी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रों के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से परहेज करना चाहिए. ये चीजें आपके जीवन में दरिद्रता ला सकती है. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में, (dhanteras shubh muhurat)

क्या आपने सुन रखी हैं धनतेरस से जुड़ी पौराणिक कहानियां, एक बार जरुर पढ़ें

धनतेरस के दिन क्या ना खरीदें: ज्योतिष के अनुसार, धनतेरस के दिन लोहे की वस्तुएं घर लाना शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन लोहे से बनी कोई भी वस्तु यदि आप घर लाते हैं, तो घर में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है और ये शुभ फल नहीं देता है. धनतेरस के दिन एल्युमिनियम या स्टील की वस्तुएं भी न खरीदें. मान्यता है कि स्टील या एल्युमिनियम के बने बर्तन या अन्य कोई सामान खरीदने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. धनतेरस के शुभ अवसर पर शीशे या कांच की बनी चीजें भी बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए. शीशे या कांच का सीधा संबंध राहु से होता है. यदि घर में राहु प्रवेश कर जाए तो इससे घर में गरीबी आती है. धनतेरस के दिन चीनी मिट्टी या बोन चाइना से बनी कोई भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. ये चीजें घर में आने वाली बरकत में बाधा डालती हैं. (dhanteras puja vidhi)

धनतेरस 2022 पूजा मुहूर्त:22 अक्टूबर को धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 01 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक है. इस दिन धनतेरस पूजा के लिए आपको करीब सवा घंटे का शुभ समय प्राप्त होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और परिवार की उन्नति होती है. (religious importance of dhanteras)

ABOUT THE AUTHOR

...view details