भोपाल।घर-घर में दिवाली की तैयारियां चल रही है. 2 नवंबर को धनतेरस है, जिस दिन खरीददारी करने का बड़ महत्व होता है. धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में पूजा जाता है. दीपावली के दो दिन पहले आने वाले इस त्योहार को लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन गहनों और बर्तनों की खरीदारी जरूर होती है. लेकिन उसके अलावा भी कुछ चीजें हैं, जिन्हें खरीदना काफी शुभ माना जाता है. जानें इस दिवाली क्या है आपके घर के लिए शुभ.
ये चीजें हैं खरीदारी के लिए शुभ
1.धनतेरस पर कुबेर यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र खरीदना बहुत शुभ होता है. धनतेरस के दिन श्रीयंत्र को घर या दुकान की तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी का वास रहता है.
2.लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना भी बहुत शुभ होता है. लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाला चांदी या सोने का सिक्के को काफी शुभ माना जाता है. इसको खरीदने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
3.नई झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है. इस दिन खरीदी गई झाड़ू पैसे की तंगी, बीमारियों को खत्म करती है.
4.माना जाता है कि यह अमृत कलश पीतल का बना हुआ है क्योंकि पीतल भगवान धनवंतरी की प्रिय धातु है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई कोई भी वस्तु शुभ फल प्रदान करती है और लंबे समय तक चलती है. लेकिन अगर भगवान की प्रिय वस्तु पीतल की खरीदारी की जाए तो इसका तेरह गुना अधिक लाभ मिलता है.
जानिए आपके घर के लिए क्या है अशुभ, दिवाली की सफाई में फेंक दें ये चीजें, दूर हो जाएंगे सभी दुख
ये बिलकुल ना खरीदें
धनतेरस के दिन लोहे की चीजें गलती से भी न खरीदें. ऐसा करना दुर्भाग्य को बुलावा देना है, क्योंकि लोहा शनि से संबंधित है. धनतेरस के दिन चीनी मिट्टी से बनी चीजें भी नहीं करीदनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से गरीबी आती है.