भोपाल। मध्य प्रदेश साइबर सेल के द्वारा गाजियाबाद में फ्लैट किराए पर लेने को लेकर मध्यप्रदेश के डीजीपी और साइबर सेल के स्पेशल डीजी के बीच हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि साइबर सेल की डीजी ने हनीट्रैप मामले की जांच कर रही SIT पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच डीजी स्तर के अधिकारी से करवाए जाने की मांग की है, इससे पहले उन्होंने कहा था कि हनी ट्रैप मामले को साइबर सेल के गाजियाबाद में किराए पर लिए गए फ्लैट से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
शुरुआत से ही इस मामले के लिए बनाई गई SIT विवादों में है. पहले CID आईजी को इसका चीफ बनाया गया और 24 घंटे बाद ही बदल दिया गया. शर्मा ने मांग की है कि इस मामले की जांच किसी डीजी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए, जो पीएचक्यू से बाहर पदस्थ हो.