भोपाल। राजधानी भोपाल के नजीराबाद में रहने वाली एक महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हमले के बाद गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक, केदारबाई अहिरवार ग्राम मजीदगढ़ में रहती थीं. उसका पति किसान है. गुरुवार को वह किसी रिश्तेदारी में गया था. घर पर महिला और उसके दोनों बच्चे थे. शाम करीब साढ़े चार बजे महिला का अपने देवर सुनील अहिरवार से भैंस घर के आंगन में घुस गई इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस पर उसने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सुनील मौके से भाग निकला.
महिला पर पहले भी लगाया था आरोप