भोपाल।2022 तक सीएम राइज स्कूलों के पहले फेज़ में कुछ स्कूलों को बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी भी इसके डिजाइन पर ही चर्चा चल रही है. इसी को लेकर भोपाल में देश भर के आर्किटेक्ट के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. फिलहाल यह स्कूल कब तक बनकर तैयार होंगे, इस पर अभी भी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
प्रदेश में 9200 स्कूल खोलने का सपना
जून 2021 में शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी और आने वाले एक से तीन साल के बीच इनके बनने का सिलसिला भी शुरू हो जाना था. लेकिन अभी तक इसके डिजाइन पर ही चर्चा हो रही है, जिसके चलते सीएम राइज स्कूल खोलने का सपना, सपना ही नजर आ रहा है.
इस विषय पर कार्यशाला आयोजित
सीएम राइज योजना के तहत निर्माण हो रहे स्कूलों के सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण के लिए चयनित आर्किटेक्ट की 'इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) के इंपैनल्ड चयनित आर्किटेक्ट ने भाग लिया. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने कार्यशाला में सहभागिता कर रहे सभी अर्चिटेक्ट्स से सीएम राइज योजना की अवधारणा और मुख्यमंत्री चौहान के विज़न अनुरूप सर्वसुविधायुक्त और सर्व संसाधन सम्पन्न विद्यालय भवनों के डिज़ाइन तैयार करने का आग्रह किया.