भोपाल। भोपाल के विलीनीकरण पर लिखी गई किताब पर बयान देकर महापौर आलोक शर्मा मुश्किल में फंस गये हैं. विलीनीकरण के इतिहास पर लिखी गई किताब पर आलोक शर्मा ने झूठे तथ्य शामिल करने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद किताब के लेखक शाहनवाज खान ने भोपाल के तलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
भोपाल मेयर को कोर्ट में घसीटने की तैयारी में लेखक शाहनवाज खान, ये है वजह - आलोक शर्मा पर मानहानि का केस
भोपाल मेयर आलोक शर्मा ने भोपाल के विलीनीकरण पर लिखी गई किताब में झूठे तथ्य होने की बात कहकर बुरे फंस गये हैं.
28 अगस्त को लेखक शाहनवाज खान ने भोपाल के विलीनीकरण नाम से एक किताब का विमोचन किया था, जो इतिहास पर आधारित थी. इस किताब पर भोपाल मेयर आलोक शर्मा व उनके दोस्त आलोक गुप्ता ने झूठे तथ्य होने की बात कही थी. जिसके बाद लेखक का कहना है कि अगर महापौर को लगता है कि किताब में झूठे तथ्य हैं तो फिर वे प्रमाणिक तथ्य लाने का काम करें. लेखक ने कहा कि उन्होंने कई बार मेयर को पत्र भी भेजा, लेकिन उसका कोई जबाव नहीं आया. इससे साबित होता है कि वे मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
लेखक ने महापौर व उनके साथी आलोक गुप्ता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में तलैया थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस का कहना है कि वे सीधे कोर्ट में मामला दर्ज करें. हमने इस तरह की उन्हें समझाइश दी है.