मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अयोध्या में दीपोत्सव: 9 लाख दियों से जगमग होगी राम की अयोध्या, रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी - deepavali 2021

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में सोमवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया. पहले दिन लेजर लाइट से राम की पैड़ी जगमगा उठी. भजन गायक अनूप जलोटा ने सुरीले भजनों से भक्ति की गंगा में भक्तों को हिलोरे लगाने के लिए मजबूर कर दिया.

ayodhya lit up with colorful laser lights
अयोध्या में दीपोत्सव का आगाज

By

Published : Nov 2, 2021, 10:54 AM IST

अयोध्या/भोपाल। भगवान राम की जन्मस्थली में सोमवार शाम से पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया. इस आयोजन की पहली शाम बेहद भव्य रही. इसके तहत राम की पैड़ी परिसर में लेजर लाइट शो का प्रदर्शन किया गया. वही राम कथा पार्क में पद्मश्री भजन गायक अनूप जलोटा और अन्य कलाकारों ने सुरों की गंगा बहाई.

रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी
रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी

सोमवार की शाम बड़ी संख्या में अयोध्यावासी और पर्यटक दीपोत्सव 2021 की पहली शाम देखने के लिए पहुंचे. शाम होते ही राम की पैड़ी रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगा उठी. तेज संगीत के बीच लेजर लाइटों ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे. बीच-बीच में जय श्रीराम के उद्घोष भी गूंजे.

रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी
रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी

ये भी पढ़ेंः सबसे पहले दिवाली मनाएंगे 'महाकाल', रूप चौदस के दिन दिखेगी दीपावली की धूम

रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी

राम कथा पार्क में लगे भव्य मंच पर सोमवार से शुरू होने वाली सांस्कृतिक संध्या का आगाज बेहद भव्य रहा. पद्मश्री अनूप जलोटा ने साथी कलाकारों के साथ राम रमैया गाए जा..., ठुमक चलत रामचंद्र... और ऐसी लागी लगन... जैसे प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. दीपोत्सव 2021 की पहली शाम में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में नागपुर से आई भजन गायिकाओं ने भी प्रस्तुति दी. जनकपुर की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन भी देर शाम तक चलता रहा. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. आपको बता दें कि पांच दिनों तक अयोध्या दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रमों की गवाह बनेगी.

रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी
भजन गायकों ने बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details