मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर - कैबिनेट बैठक

सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.

pc sharma
पीसी शर्मा

By

Published : Feb 5, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 2:36 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, सीएए के खिलाफ प्रदेश में प्रस्ताव पास किए जाने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया गया है. इसके अलावा मंत्रियों की स्वेच्छानुदान राशि को बढ़ाए जाने का फैसला भी लिगा गया है.

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव

कैबिनेट के मुख्य फैसले

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री
  • राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 में किए गए संशोधन पर अनुसमर्थन का प्रस्ताव पास
  • जनजातीय पास अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 में संशोधन करने का प्रस्ताव पास
  • निशक्त जनो के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं की राशि बढ़ाई गई.
  • हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति लागू करने का प्रस्ताव मंजूर.
  • मैप आईटी अंतर्गत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 16 पदों का सृजन का प्रस्ताव मंजूर. जिसमें 12 पद संविदा के तहत भरे जाएंगे. चार पद प्रति नियुक्ति से भरे जाएंगे.
  • अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अध्यादेश- 2020 प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव मंजूर, 15 अगस्त 2019 तक कोई भी एस टी व्यक्ति द्वारा लिया गया कर्ज पूरा माफ कर दिया जाएगा
Last Updated : Feb 5, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details