मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दूधवाले भैया का स्वैग देखकर आएगी F-1 रेसिंग कार की याद, देसी जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल, देखें Video - madhya pradesh news in hindi

देसी जुगाड़ का ताजा मामला एक दूधवाले भैया से जुड़ा है, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में दूधवाले भैया फॉर्मूला-1 (F1) जैसी देसी कार पर वह स्वैग के साथ दूध के कंटेनर लादकर, घर-घर दूध पहुंचाते हुए दिख रहे हैं.

वायरल जुगाड़ वीडियो
man delivering milk in desi f1 jugaad car

By

Published : Apr 29, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 6:43 PM IST

भोपाल।भारत को अगर जुगाड़प्रधान देश कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. यहां आए दिन लोग ऐसी-ऐसी जुगाड़ करते है, जिन्हें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. ताजा मामले में एक दूधवाले ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि फार्मूला 1 रेस कार की याद दिला दी. अब ये जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जुगाड़ दे रही फॉर्मूला 1 रेस कार को टक्कर:भारत में कभी इंसान कबाड़ से जीप बना रहा है तो, कभी टाटा नैनो की कार को हेलिकॉप्टर. अब सोशल मीडिया पर एक दूधवाले का ताजा जुगाड़ वायरल हो रहा है, जो लोगों को फार्मूला वन रेस कार की याद दिला दिला रही है. दरअसल वायरल होते वीडियो में एक आदमी फॉर्मूला 1 रेस कार की तरह दिखने वाले असामान्य सी गाड़ी में दूध के डिब्बे ले जा रहा है. आप इसे एक अजीब सी दिखने वाली गो-कार्ट भी कह सकते हैं.

उड़ने की चाहत: बच्चे के देसी जुगाड़ ने जीता लोगों का दिल, देखिए मासूमियत का शानदार वीडियो

आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीड़ियो:इस गाड़ी को आप भले ही कुछ भी नाम दें लेकिन इस देसी आदमी के अनूठे इनोवेशन को नकार नहीं सकते. इस वीडियो को एक चलती कार से रिकॉर्ड किया गया है, इसमें आप देख सकते हैं कि एक अजीबोगरीब तिपहिया वाहन को एक आदमी चला रहा है. शख्स ने काली जैकेट और हेलमेट पहना हुआ है, गाड़ी में लगे डिब्बे को देखने से ऐसा लगता है कि वह आदमी घर-घर दूध पहुंचाने जा रहा है. वायरल होने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ आनंद महिंद्रा ने भी इस रोड़्स ऑफ मुंबई के पेज वाले वीडियो को री ट्वीट किया है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details