ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 6 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ मिलने की संभावना है. लाइफ-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ कोई पुराना मतभेद फिर उभरकर सामने आ सकता है. लव-लाइफ में संतुष्टि के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें.
ऐसी विशेषता है देवी स्कंदमाता की, जानेंगे तो हो जाएंगे निहाल, मिलेंगे कई वरदान
वृषभ राशि :अपनी क्रिएटिविटी को निखार सकेंगे. नए वस्त्र एसेसरीज और आभूषणों की खरीदारी तथा पहनने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. उत्तम मैरिड लाइफ की अनुभूति करेंगे. धन लाभ की आशा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मिथुन राशि :आपकी वाणी या व्यवहार से आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है. रिश्तेदारों और परिजनों से संभलकर रहना पड़ेगा. बीमारी या दुर्घटना का योग है, सावधानी बरतें. मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचेगी. आज मौज-मस्ती, मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. अपना दिमाग शांत रखें.
ये भी पढ़ें:नवरात्रि में राशि अनुसार करें पूजा उपाय, 25 साल बाद बना है ऐसा पुण्यदायक संयोग
कर्क राशि :नए रिश्तों को बढ़ाने के लिए आप कोशिश कर सकते हैं. लाभ, प्रमोशन, आय के नए सोर्स बढ़ने से आप आनंद और संतोष का अनुभव करेंगे. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से शुभ समाचार मिलेगा. यात्रा के योग हैं. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. लव-लाइफ के लिए अनुकूल दिन है. उत्तम वैवाहिक सुख का आनंद उठा सकेंगे.
सिंह राशि :लव-लाइफ में आज के दिन असंतुष्टि रहेगी. लव-बर्ड्स के बीच कन्फ्यूजन और गलतफहमियां हो सकती हैं. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. अच्छे काम के आयोजन के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. आज मन को सकारात्मक विचारों से खुश रखने की कोशिश करें.