मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: लाइफ में है लव की चाहत तो रखें वाणी और व्यवहार पर संयम - daily love horoscope in hindi

आज 5 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

love horoscope 5 april 2022
लव राशिफल

By

Published : Apr 4, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 7:55 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 5 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि :फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. मानसिक हताशा और नकारात्मकता की तरफ बढ़ सकते हैं. खान-पान में विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद रह सकता है. लव-लाइफ और ऑफिस के मैटर्स पर आप सामंजस्य रखेंगे, तो विवाद कम होगा. वाणी पर संयम रखना हितकर होगा.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि :आपकी क्रिएटिविटी अधिक निखरेगी. आप क्रिएटिवि कामों में रुचि लेेंगे. नए वस्त्र, आभूषण या एसेसरीज की खरीदारी होगी. फैमिली में शांति और मेल-जोल बना रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन आनंददायक रहेगा.

मिथुन राशि :फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से विवाद आगे आपको नुकसान पहुंचा सकता है. परिजनों एवं संतान से अनबन हो सकती है. उग्रता एवं आवेग एवं भाषा पर अंकुश रखें, ताकि बात ना बिगड़ें. आंखों में पीड़ा हो सकती है. हो सके तो आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. आगे समय अच्छा आ रहा है, उसकी प्रतीक्षा करें.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि में राशि अनुसार करें पूजा उपाय, 25 साल बाद बना है ऐसा पुण्यदायक संयोग

कर्क राशि :लव-लाइफ में आप का दिन आनंद और उल्लास में गुजरेगा. मित्रों से हुई मुलाकात से खुशी का अहसास होगा. अविवाहतों के विवाह के योग हैं. शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा. आज लव-बर्ड्स को सुंदर टूरिस्ट प्लेस या क्लब पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. फैमिली की जरूरत पर धन खर्च होगा.

लव राशिफल

सिंह राशि :फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. लव-लाइफ में आज के दिन संतुष्टि रहेगी. आत्मविश्वास और ऊंचे मनोबल से लव-लाइफ में आज के दिन संतुष्टि रहेगी. फ्रेंड्स, स्वीटहार्ट से मुलाकात आपके मन को खुश रखेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि,जानें अन्य दो के बारे में

कन्या राशि :लव-बर्ड्स का दिन धार्मिक काम, मंदिर और धार्मिक यात्रा में बीतेगा. विदेश जाने के लिए नए अवसर निर्मित होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा. रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट से वाद-विवाद ना करें. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.

तुला राशि :आज नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. गुप्त शत्रु आपका अहित करने का प्रयास करेंगे. दोस्तों को भी मन की बातें ना बताएं. धार्मिक कामों और मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी. आज आप केवल अपना काम करें. जल्दबाजी से नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:बलि जीव नहीं इस वस्तु की दें,नवरात्रि के चौथे दिन मिलेगा सुख-वैभव और मोक्ष का आशीर्वाद सौरमंडल की अधिष्ठात्री देवी से

वृश्चिक राशि :आज लव-बर्ड्स मौज-मस्ती और मनोरंजन की दुनिया रहेंगे. इसमें फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. सार्वजनिक जीवन में आपकी मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज पहनकर खुशी महसूस होगी. भागीदारी से लाभ होगा. मैरिड लाइफ में उत्तम क्षणों का अनुभव करेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी.

धनु राशि :लव-बर्ड्स का दिन आमोद-प्रमोद में बितेगा. लव-लाइफ में आज का दिन शुभ है. मैरिड लाइफ में आनंद रहेगा. जीवनसाथी के साथ निकटता बढ़ेगी. आपके संबंध और मजबूत होंगे. आज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. इससे मन को संतुष्टि मिलेगी. लव-लाइफ में आज का दिन शुभ है.

मकर राशि : अपने लव पार्टनर के साथ रोमांटिक बने रहेंगे. आज आप खुद में नई ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे. लव-लाइफ से सम्बंधित समस्या का हल मिलने से खुशी मिलेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. स्वीटहार्ट और रिश्तेदारों के साथ सुखपूर्वक समय गुजरेगा.

श्रद्धा सबुरी : भारतीय जनमानस में गहराई तक बसे हैं शिर्डी के साईं बाबा

कुंभ राशि :वाणी पर संयम नहीं रहने के कारण लव-लाइफ में मनमुटाव और झगड़े होने की संभावना रहेगी. नकारात्मक विचारों से लव-लाइफ में हताशा जन्म लेगी. इस समय किसी बात की चिंता हो सकती है. आज क्रोध की भावना ज्यादा रहेगी. आज लव-बर्ड्स को बाहर खाने-पीने या घूमने से बचना चाहिए. धार्मिक कामों और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी.

मीन राशि :लव-लाइफ में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन शुभ है. लाइफ-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ समय अच्छी तरह से गुजरेगा. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश,ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

Last Updated : Apr 5, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details