ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 24 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज आप रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट के साथ मिलकर महत्वपूर्ण डिस्कशन करेंगे. महिलाओं से लाभ होने की संभावना है. आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मदद मिलेगी. अत्यधिक काम से अस्वस्थता का अनुभव होगा.
अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय
वृषभ राशि:ये दिन नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए अनुकूल है. लंबी दूरी की यात्रा होगी, लव बर्ड्स की रुचि आध्यात्मिकता में रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की उन्नति से खुश होंगे. आप समय पर सभी काम कर सकेंगे. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
मिथुन राशि:लव लाइफ में किसी भी प्रकार की रूकावट से बचने के लिए आज क्रोध को नियंत्रण में रखने की जरूरत है. खर्च बढ़ जाने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से मनमुटाव होगा. आप मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य खराब होगा. योग, मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी.
शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख
कर्क राशि:संवेदनशील और प्रेम से भरा हुआ आपका मन आज नए लोगों की ओर आकर्षित होगा. नए कपड़े, आभूषण, एसेसरीज या वाहन आदि की खरीदारी होगी. दांपत्यजीवन उत्तम होगा. आज लव बर्ड्स को विदेश से लाभ होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर की भागीदारी लाभदायक साबित होगी. लव लाइफ में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि:आज लाइफ में संदेह के बादल घिरे होने से मन कहीं नहीं लगेगा. हालांकि लव लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी. घर में शांति का वातावरण होगा. दैनिक कामों में थोड़ा अवरोध आएगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. परिवार को समय दें. लाइफ पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि:आज लव लाइफ में आपको किसी कारणवश चिंता रहेगी. पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. किसी डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी. लव लाइफ में प्रोग्रेस के लिए अपने स्वीटहार्ट को भी समय दें.
तुला राशि:आज आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. इस कारण मानसिक रूप से बीमार अनुभव करेंगे. लव लाइफ के लिए भी सामान्य दिन है. यात्रा के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. पारिवारिक और लव लाइफ से संबंधित चर्चाओं में सावधानी रखने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि:आज आपका दिन आनंद और खुशी में बितेगा. लव लाइफ में संबंध अच्छे रहेंगे. आप नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे. भाग्य में वृद्धि हो सकती है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से मुलाकात होगी. रिलेटिव्स के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी.
धनु राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. चिंता और कन्फ्यूजन के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. दूर के स्थानों पर रहने वाले दोस्तों, रिश्तेदारों से अच्छी बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मकर राशि:आज आपके दिन का आरंभ सकारात्मक होगा. धार्मिक कार्य और पूजापाठ होंगे. लव लाइफ, गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से अच्छी मुलाकात होगी. आप शारीरिक और मानसिक रूप से हैल्दी रहेंगे. दांपत्यजीवन में आनंद का अनुभव होगा. दुर्घटना होने का भय रहेगा.
कुंभ राशि:आज शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार रहेंगे. इस कारण किसी काम में आपका मन नहीं लगेगा. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद होने की संभावना है. वाणी और क्रोध पर संयम बरतें. खर्च की अधिकता रहेगी. अपना नुकसान उठाकर भी फ्रेंड्स, लव-पार्टनर की मदद करेंगे. दुर्घटना होने का भय लगा रहेगा.
मीन राशि:आज डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के विषय में शुभ समाचार प्राप्त होंगे. बचपन के मित्रों से मुलाकात हो सकती है. नए मित्रों से भी संपर्क होगा, इसका भविष्य में आपको लाभ होगा. आज लव-बर्ड्स को सुंदर टूरिस्ट प्लेस या क्लब पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा या फिर सोशल इवेंट के लिए कहीं बाहर जाने का अवसर प्राप्त होगा.
इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना