मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cyber Fraud Bhopal: साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर, फर्जी कॉल के सहारे OTP भेजकर हो रही ठगी - एमपी में फर्जी कॉल के सहारे OTP भेजकर हो रही ठगी

एमपी में साइबर अपराधियों (Cyber Fraud Bhopal) के निशाने पर इन दिनों पेंशनधारी हैं. साइबर अपराधी पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में फर्जी कॉल करते हैं और जैसे ही मामले से संबंधित OTP उन्हें मिलता है वे हाथ साफ कर जाते हैं.

Pensioners on target of cyber criminals in MP
एमपी में साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर

By

Published : Dec 19, 2021, 2:19 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों (Cyber Fraud Bhopal) के निशाने पर पेंशनधारी है. यह बात सामने आने पर राजधानी के जिला पेंशन अधिकारी ने तमाम पेंशनधारियों से फर्जी कॉल से बचाव की सलाह दी है. साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में फर्जी कॉल किए जा रहे हैं.

Cyber Fraud Bhopal : गेहूं खरीदी के नाम पर 45 लाख ठगे, आप भी हो सकते हैं इनके शिकार

जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि अपराधी के पास पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है. वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है.

LIKE पाने के चक्कर में नहीं बने साइबर फ्रॉड का शिकार, फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट से रहें अलर्ट

जिला पेंशन अधिकारी ने कहा कि पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है. उन्होंने कहा है कि पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है. पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details