भोपाल।भोपाल के रहने वाले सुधीर पंड्या के पास 15 अगस्त की तारीख के कई नोट हैं. जिसमें इस साल के 15 अगस्त 2022 का नोट भी शामिल है. सुधीर को बचपन से ही नोट कलेक्शन का शौक था. ऐसे में आजादी के पर्व पर भी इन्होंने नोट एकत्रित किए हैं. इनके पास आज भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह मौजूद है जिसके दम पर अब इन्होने इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए अप्लाई किया है. (Currency Notes of Indian Independence) (bhopal man collect 15 august currency) (mp news today)
15 अगस्त की तारीख का रखते हैं नोट:सुधीर को सिक्के और नोट कलेक्शन का शौक है, लेकिन उसमें सबसे खास बात ये है कि उन्होंने 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन किए हैं. ये एक नहीं, दो नहीं, सैकड़ों की संख्या में है. सुधीर बचपन से ही यह शौक के रखते थे. 50 साल के हो चुके सुधीर को जहां भी इस तारीख के नोट मिलते हैं उन्हें मनमाफिक दाम में खरीद लेते हैं. इसमें इस बार पड़ने वाली तारीख का नंबर भी शामिल है. इस बार 15 अगस्त 2022 है. सुधीर बताते हैं कि जब वे छोटे थे तब उन्हें नोट कलेक्शन का शौक लगा. अलग-अलग तारीखों के नोट सुधीर के पास हैं. इसमें 786 से लेकर जेम्स बॉन्ड के 007 के नंबर भी हैं. लेकिन उन्होंने इसके साथ 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन का भी काम शुरू किया है. (Bhopal Man collect 15 August dated note)