भोपाल। प्रदेश में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद फिर से शुरू होगी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण ये रुक गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज इसकी घोषणा की. रोज एक पौधा लगाने के क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया.
27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरू होगी
मध्यप्रदेश में बेवक्त की बारिश के चलते न्यूनतम मूल्य पर फसल खरीद को स्थगित कर दिया गया था. राज्य के किसान परेशान हो रहे थे. ये खरीद 27 मार्च से फिर से शुरु होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह ने किसानों से कहा कि वे औने पौने दामों पर फसलों को ना बेचें. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को खरीद रही है.
27 मार्च से मसूर, चना, सरसों की खरीद होगी शुरू
मध्य प्रदेश सरकार चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू कर रही है. पहले 22 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही थी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण अब 27 मार्च से खरीदी शुरू होगी.गेहूं की खरीदी की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
- समर्थन मूल्य सूची में शामिल रबी फसलें- गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों
समर्थन मूल्य सूची में शामिल खरीफ की फसलें - धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, तूअर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन, तिल, नाइजर सीड, कपास
- 2021-22 के लिए रबी सीजन के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य इस तरह से हैं
फसल |