भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों को इस टीके से डरने की जरूरत नहीं है, टीका सुरक्षित है. आप भी लगवाए और अपने साथियों को भी प्रेरित करें. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगत सिंह की एक कहानी भी सुनाई कि वह किसी भी बात से डरते नहीं थे, चाहे मौत ही क्यों ना हो.
सीएम ने बच्चों को टीके के प्रमाण पत्र वितरित किए: मध्य प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. नवीन स्कूल परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली बच्चों को टीका लगवाया और उनके प्रमाण पत्र भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है, जो कोविड जैसी भयानक बीमारी से हम सब का बचाव कर रही है. हमने वह दौर भी देखा था, जब लोग हाहाकार कर रहे थे और ऑक्सीजन टैंकों की कमी थी. लेकिन मध्यप्रदेश में टीम ने मिलकर काम किया
मंच से बच्चों को सुनाई भगत सिंह की कहानी:सीएम शिवराज ने कहा कि आज 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं. सभी बच्चे यह टीका लगवाएं, यह सुनिश्चित हो. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि टीका लगवाने में डरने की जरूरत नहीं है. यह वैक्सीन सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, असरदार भी है. साथ ही आप सभी अपने दोस्त और मित्रों को भी इसे लगाने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से भगत सिंह की कहानी भी सुनाई और कहा कि वह भी किसी चीज से डरते नहीं थे, चाहे मौत ही क्यों ना हो.
एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, भोपाल में सीएम ने किया शुभारंभ