मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज ने सुनाई बच्चों को साहस की कहानी, बोले- टीके से डरने की जरूरत नहीं, भगत सिंह तो मौत से भी नहीं डरते थे - 60 प्लस के लिए प्रिकॉशन डोज़ बॉउंडेशन खत्म

मध्य प्रदेश में आज से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. एमपी में 12 से 14 साल के 30 लाख से अधिक बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगेगा. नवीन स्कूल परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली बच्चों को टीका लगवाया और उनके प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

Vaccination of children started in MP today
एमपी में आज से बच्चों का टीकाकरण शुरू

By

Published : Mar 23, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 2:04 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों को इस टीके से डरने की जरूरत नहीं है, टीका सुरक्षित है. आप भी लगवाए और अपने साथियों को भी प्रेरित करें. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगत सिंह की एक कहानी भी सुनाई कि वह किसी भी बात से डरते नहीं थे, चाहे मौत ही क्यों ना हो.

सीएम ने बच्चों को टीके के प्रमाण पत्र वितरित किए: मध्य प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. नवीन स्कूल परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली बच्चों को टीका लगवाया और उनके प्रमाण पत्र भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है, जो कोविड जैसी भयानक बीमारी से हम सब का बचाव कर रही है. हमने वह दौर भी देखा था, जब लोग हाहाकार कर रहे थे और ऑक्सीजन टैंकों की कमी थी. लेकिन मध्यप्रदेश में टीम ने मिलकर काम किया

एमपी में 30 लाख बच्चों को लगेगा टीका

मंच से बच्चों को सुनाई भगत सिंह की कहानी:सीएम शिवराज ने कहा कि आज 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं. सभी बच्चे यह टीका लगवाएं, यह सुनिश्चित हो. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि टीका लगवाने में डरने की जरूरत नहीं है. यह वैक्सीन सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, असरदार भी है. साथ ही आप सभी अपने दोस्त और मित्रों को भी इसे लगाने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से भगत सिंह की कहानी भी सुनाई और कहा कि वह भी किसी चीज से डरते नहीं थे, चाहे मौत ही क्यों ना हो.

एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, भोपाल में सीएम ने किया शुभारंभ

60 प्लस के लिए बॉउंडेशन खत्म:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से बताया कि प्रदेश में ₹11 करोड़ 44 लाख को अभी तक वैक्सिन लग चुकी है, जिसमें 13,00000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर हैं. 18 प्लस से अधिक लोग हैं, जिनकी संख्या 10 करोड़ से अधिक है. वहीं बुजुर्गों को भी वैक्सीन लगाई गई है. स्वास्थ विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मध्य प्रदेश में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज़ लगाने की पूरी तैयारी है पहले प्रिकॉशन डोज़ लगाने में जो बॉउंडेशन थी, अब सभी बॉउंडेशन खत्म कर दी गई हैं. 60 प्लस कोई भी व्यक्ति प्रिकॉशन डोज़ को लगवा सकता है.

12-14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में गुजरात, आंध्र प्रदेश अव्वल; यूपी, बिहार, WB फिसड्डी

30 लाख बच्चों को लगेगा टीका: मध्यप्रदेश में 12 से 14 साल के 30 लाख से अधिक बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगेगा. स्वास्थ विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि इन सभी को टीका लगाने की जिम्मेदारी विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है और बड़े पैमाने पर सेंटर बनाए गए हैं. फिलहाल सेंटर स्कूल और संबंधित चिकित्सालय में बड़े पैमाने पर बने हैं.

Last Updated : Mar 23, 2022, 2:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details