मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, भोपाल में सीएम ने किया शुभारंभ - MP Covid vaccine for 12 14 years

मध्य प्रदेश में आज से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है. वर्ष 2008 और 2009 में जन्म लेने वाले सभी बालक और बालिकाएं कोविड-19 वैक्सीनेशन के पात्र होंगे. (MP Covid vaccine for 12 14 years)

Covid Vaccination for 12 14 years starts in MP from today
एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण

By

Published : Mar 23, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 6:16 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम आज यानी 23 मार्च से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वैसे देश में 16 मार्च से ही 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पिछले छह दिनों में अधिकारिक सूचना के अनुसार 34 लाख से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है.

ये बालक और बालिकाएं वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे:वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्म लेने वाले सभी बालक और बालिकाएं कोविड-19 वैक्सीनेशन के पात्र होंगे. वर्ष 2010 में जन्मे केवल वे बालक, बालिकाएं वैक्सीनेशन को पात्र होंगे जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है.अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

12-14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में गुजरात, आंध्र प्रदेश अव्वल; यूपी, बिहार, WB फिसड्डी

8 राज्यों ने 1 लाख से अधिक खुराक लगायी:आठ बड़े राज्यों ने 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक लाख (1,00,000) से अधिक टीके की पहली खुराक दी है. ये राज्य हैं गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात 22 मार्च को सुबह 7 बजे तक 6,11,301 खुराक के साथ इस आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण की दौड़ में सबसे पहले पायदान पर है. गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश है जहां इस आयु वर्ग में 5,80,880 खुराकें दे दी गई हैं.

गुजरात और आंध्र प्रदेश ने 5 लाख से अधिक बच्चों को टीके की खुराक दी: गुजरात और आंध्र प्रदेश ऐसे दो राज्यों की श्रेणी में हैं जिन्होंने इस आयु वर्ग के 5 लाख से अधिक बच्चों को टीके की खुराक दे दी है. आंध्र प्रदेश सबसे कम आयु वर्ग के टीकाकरण में देश में दूसरे स्थान पर है, इसके बाद दक्षिणी राज्य तमिलनाडु भी खड़ा है क्योंकि इसने 4,44,635 खुराक दी है. राजस्थान ने इस आयु वर्ग के बच्चों को जहां 3,70,267 खुराक दी है, वहीं तेलंगाना ने 2,41,422 खुराकें दी हैं.

तीन बड़े राज्य लड़खड़ाए:भारत के चार सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से तीन, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करने में पिछड़ते दिख रहे हैं. जबकि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने 22 मार्च की सुबह तक 45,000 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है, बिहार ने 93,761 और पश्चिम बंगाल में 84,420 बच्चों का टीकाकरण किया है.

अन्य राज्यों की स्थिति: अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जैसे असम (22,822), छत्तीसगढ़ (31,491), दिल्ली (56,641), हरियाणा (56,641), हिमाचल प्रदेश (40,324), जम्मू और कश्मीर (78,307), झारखंड (28,726), केरल (26,598), पंजाब (46,640) और उत्तराखंड (17,395), सभी ने इस आयु वर्ग के एक लाख (1,00,000) से कम बच्चों का टीकाकरण किया है.

(MP Covid vaccine for 12 14 years) (Covid Vaccination for 12 14 years starts in MP)

Last Updated : Mar 23, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details