भोपाल।मध्य प्रदेश में 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम आज यानी 23 मार्च से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वैसे देश में 16 मार्च से ही 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पिछले छह दिनों में अधिकारिक सूचना के अनुसार 34 लाख से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है.
ये बालक और बालिकाएं वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे:वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्म लेने वाले सभी बालक और बालिकाएं कोविड-19 वैक्सीनेशन के पात्र होंगे. वर्ष 2010 में जन्मे केवल वे बालक, बालिकाएं वैक्सीनेशन को पात्र होंगे जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है.अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
12-14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में गुजरात, आंध्र प्रदेश अव्वल; यूपी, बिहार, WB फिसड्डी
8 राज्यों ने 1 लाख से अधिक खुराक लगायी:आठ बड़े राज्यों ने 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक लाख (1,00,000) से अधिक टीके की पहली खुराक दी है. ये राज्य हैं गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात 22 मार्च को सुबह 7 बजे तक 6,11,301 खुराक के साथ इस आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण की दौड़ में सबसे पहले पायदान पर है. गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश है जहां इस आयु वर्ग में 5,80,880 खुराकें दे दी गई हैं.